वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दीपावली की सौगात देने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे काशी से देशवासियों को 6,611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वाराणसी की 380.13 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और 2,874.17 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी 90 करोड़ रुपये की लागत से बने आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती भी मौजूद रहेंगे। वे वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। इसके अलावा, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन और आवास संबंधी कई सुविधाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20,000 से अधिक लोगों से संवाद करेंगे। वे लगभग 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 बजे वाराणसी से रवाना होंगे। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय तथा कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशीवासी ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से तैयार हैं। भाजपा क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों को पूरा किया गया है। उनका स्वागत बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होकर सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तक होगा।
प्रधानमंत्री वाराणसी से जुड़े 90 करोड़ रुपये की लागत से बने आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, सिगरा स्टेडियम में 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास और महिला आईटीआई चौकाघाट में हाई-टेक लैब का निर्माण शामिल हैं। वहीं, शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन का निर्माण प्रमुख है।
प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को भी सिगरा स्टेडियम में संबोधित करेंगे, जिसमें खेल प्रेमी, बुद्धिजीवी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके साथ ही, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों में तीमारदारों के लिए शुरू की गई निःशुल्क भोजन व्यवस्था की घोषणा भी पीएम मंच से कर सकते हैं। यह व्यवस्था 3,000 लाभार्थियों को भोजन वितरण से शुरू होकर 5,000 लाभार्थियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखती है।