वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं एलुमनाई सेल के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए युवा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें कर्तव्यबोध पखवारा कार्यक्रम 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश (काशी महानगर इकाई) द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. दीनानाथ सिंह (कार्यक्रम संरक्षक), डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित (कार्यक्रम प्रभारी), अमिताभ मिश्र (कार्यक्रम सचिव) और प्रो. अंजू सिंह (कार्यक्रम संयोजक) सहित कई शिक्षाविद् एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।