वाराणसी I भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के स्कूल ऑफ मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग की प्रोफेसर चंदना रथ को फैकल्टी अफेयर्स की एसोसिएट डीन नियुक्त किया गया है। वह अगले दो वर्षों तक इस पद पर अपनी सेवाएं देंगी।
इस नियुक्ति के अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर अमित पात्रा ने प्रोफेसर चंदना रथ को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी और निवर्तमान एसोसिएट डीन, प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक के योगदान की सराहना की।
प्रोफेसर रथ ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा मैं इस नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हूं और संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अनुसंधान में सुधार हेतु अपनी पूरी क्षमता से काम करने का संकल्प लेती हूं।