बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ वाराणसी में प्रदर्शन, यूनुस खान का पुतला फूंका

वाराणसी I बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में वाराणसी में दर्जनों हिंदू संगठनों ने मिंट हाउस से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान की तस्वीर का प्रतीकात्मक दहन कर विरोध जताया। इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। BJP महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि यह प्रदर्शन हिंदू समाज के प्रति बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने चाहिए।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ वाराणसी में प्रदर्शन, यूनुस खान का पुतला फूंका बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ वाराणसी में प्रदर्शन, यूनुस खान का पुतला फूंका

मेयर अशोक तिवारी ने भी प्रदर्शन के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदू समाज पर अत्याचार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और ऐसे कृत्यों के खिलाफ सभी को आवाज उठानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द अत्याचार बंद नहीं हुए तो विरोध और तेज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *