चंडीगढ़ I पंजाब में फसलों की एमएसपी के गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर किसान आंदोलन तेज हो गया है। इसके समर्थन में पंजाब बंद का आयोजन किया गया है। सुबह 7 बजे से राज्य के 140 से ज्यादा स्थानों पर हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम किए गए हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
कई स्थानों पर मार्केट और पेट्रोल पंप बंद हैं, जबकि लुधियाना का चौड़ा बाजार खुला रहा। बंद के कारण बस और ट्रेन सेवाएं बाधित हैं। 8 राज्यों में चलने वाली 576 रूट की बसों को रोक दिया गया है, और बाहरी राज्यों से भी पंजाब में बसें नहीं आ रही हैं। रेलवे ने 167 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। जालंधर में किसान आंदोलन के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां एक दूल्हे ने किसान एकता मजदूर संगठन का झंडा थामकर आंदोलन का समर्थन किया।
यात्रियों को हो रही परेशानी
ट्रेन रद्द होने से रेलवे स्टेशनों पर यूपी, बिहार, पुणे और कोलकाता जैसे राज्यों से आए यात्री परेशान दिखे। कई यात्रियों को होटल में रूम बुक करना पड़ा। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि बंद के दौरान आपात सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा। परीक्षाएं, इंटरव्यू आदि के लिए जाने वालों को भी नहीं रोका जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी समेत कई विश्वविद्यालयों ने आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।