RPF Inter Divisional Badminton Tournament 2025 : पूर्वोत्तर रेलवे RPF अंतर मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता BLW में संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

RPF Inter Divisional Badminton Tournament 2025 : बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में दो दिवसीय पूर्वोत्तर रेलवे रेल सुरक्षा बल (RPF) अंतर मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 (RPF Inter Divisional Badminton Tournament 2025) का सफल आयोजन हुआ। 6 और 7 जून को आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना की शानदार मिसाल देखने को मिली।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

RPF Inter Divisional Badminton Tournament 2025 : विभिन्न मंडलों की टीमों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी, इज्जतनगर और बरेका मंडलों की महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खेल प्रतिभा के साथ-साथ RPF जवानों की फिटनेस और समर्पण का भी परिचय मिला।

RPF Inter Divisional Badminton Tournament 2025 : पूर्वोत्तर रेलवे RPF अंतर मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता BLW में संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन RPF Inter Divisional Badminton Tournament 2025 : पूर्वोत्तर रेलवे RPF अंतर मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता BLW में संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

विजेताओं की सूची:

महिला एकल वर्ग

  • विजेता: पूनम (लखनऊ मंडल)
  • उपविजेता: ममता यादव (इज्जतनगर मंडल)

पुरुष एकल वर्ग

  • विजेता: दशरथ प्रसाद (लखनऊ मंडल)
  • उपविजेता: अमित कुशवाहा (बरेका)

पुरुष युगल वर्ग

Ad 1

  • विजेता: अभय कुमार राय एवं परमेश्वर कुमार (वाराणसी मंडल)
  • उपविजेता: अमित कुशवाहा एवं रविकांत यादव (बरेका)

समापन समारोह में शामिल हुए गणमान्य अतिथि

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बालकिशन मीणा, सुरक्षा आयुक्त, बरेका रहे। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल सुरक्षा बल के जवानों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होती हैं, बल्कि उनके बीच सौहार्द और अनुशासन को भी मजबूती देती हैं।

विशिष्ट अतिथियों में जयप्रकाश मौर्य, सहायक सुरक्षा आयुक्त, एवं श्री राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, बरेका शामिल रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन निरीक्षक श्री के. के. सिंह ने किया।

आयोजन की रही प्रशंसा

सुरक्षा आयुक्त ने सभी प्रतिभागी टीमों और आयोजन समिति को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बधाई दी और विधिवत समापन की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से RPF जवानों में टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को नई ऊर्जा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *