जौनपुर I जौनपुर के करंजाकला स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Purvanchal University) में मंगलवार रात एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला?
मृतका की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी सुभाष मिश्रा की बेटी के रूप में हुई है। वह Purvanchal University में MSC बायोटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और लक्ष्मीबाई हॉस्टल में रहती थी। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले वह अपने मंगेतर से फोन पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान अचानक फोन कट गया, जिससे संदेह होने पर मंगेतर ने छात्रा के सहपाठियों को फोन कर हालचाल जानने को कहा।

दरवाजा तोड़कर देखी गई लाश
जब सहपाठियों ने छात्रा के कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वह अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर छात्रा को फंदे से लटका पाया गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
सात भाइयों की इकलौती बहन थी छात्रा
मृतका अपने परिवार में सात भाइयों की इकलौती बहन थी। हाल ही में उसकी सगाई हुई थी और नवंबर में शादी होने वाली थी। Purvanchal University हॉस्टल की अन्य छात्राओं के अनुसार, बीते दो दिनों से वह बेहद चिंतित थी और लगातार फोन पर किसी से बात कर रही थी। आत्महत्या के पीछे क्या कारण था, इसकी जांच की जा रही है।