फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। फिल्म ने प्री सेल में छप्परफाड़ कमाई की है और एडवांस बुकिंग में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए अब तक 77.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके लिए अब तक 21 लाख से अधिक टिकटों की प्री बुकिंग हो चुकी है। बुधवार सुबह तक ‘पुष्पा 2’ ने बिना ब्लॉक की गई सीटों के साथ 63.16 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस एडवांस बुकिंग कलेक्शन ने रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ओपनिंग वीकेंड तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।