महाराष्ट्र I महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने की अफवाह के कारण अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने घबराकर चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इस बीच दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
घटना जलगांव के परांडा स्टेशन के पास हुई, जहां लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। घबराहट में यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया और इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस से टकरा गए। रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। रेलवे की मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक भुसावल भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।