मंडुवाडीह में PWD ने चलाया अतिक्रमण अभियान, अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

वाराणसी: लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चौराहे पर अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार सुबह एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की दो जेसीबी मशीनों ने कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता जितेंद्र सिंह के साथ-साथ जेई पवन त्रिपाठी, संजय नारायण और हेमंत सिंह ने किया। उनकी टीम भी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रही।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लोक निर्माण विभाग ने जानकारी दी कि यह अभियान चौराहे के दक्षिणी हिस्से तक चलेगा। जिन भवन मालिकों को मुआवजा मिल चुका है और जिन्होंने अब तक अपने अवैध निर्माण नहीं हटाए, उनके निर्माणों को जेसीबी की सहायता से हटाया जाएगा। सुरक्षा कारणों से इस दौरान पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।

कई दुकानों और भवनों को किया ध्वस्त

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चौराहे के उत्तर हिस्से से शुरू हुई। सड़क चौड़ीकरण के तहत कई मकानों और दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। हालांकि, कुछ लोगों ने इस दौरान विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, मडौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव और लोहता तथा रोहनिया थानों की पुलिस भी बड़ी संख्या में तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *