वाराणसी I काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने विषयवार अध्ययन क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। बुधवार को जारी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 के अनुसार, बीएचयू की रैंकिंग 201-250 के रेंज में पहुंच गई है, जबकि पिछले साल यह 251-300 के बीच थी। यानी बीएचयू ने 50 पायदान की छलांग लगाई है। वहीं, IIT BHU ने भी उल्लेखनीय सुधार करते हुए 531वीं रैंक हासिल की है, जो पिछले वर्ष 571 थी।
BHU के विभिन्न विषयों की रैंकिंग
BHU में कुल 12 विषयों की अध्ययन और शोध गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है:
– फार्मेसी और फार्माकोलॉजी: 201-250 रैंक
– एग्रीकल्चर एंड फॉरेस्ट्री: 251-300 रैंक
– लाइफ साइंस एंड मेडिसिन: 501-550 रैंक
– इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी: 501-550 रैंक
– कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम: 501-750 रैंक
IIT BHU की स्थिति
IIT BHU की विषयवार रैंकिंग 401-500 रेंज में रही, जिसमें कुल आठ विषयों को शामिल किया गया। संस्थान की क्यूएस सस्टेनेबल रैंकिंग 784 रही, जबकि दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इसका स्थान 61वां रहा। हालांकि, यह रैंकिंग पिछले साल की तुलना में तीन स्थान नीचे आई है।
ओवरऑल रैंकिंग और सस्टेनेबिलिटी स्कोर में सुधार
BHU की समग्र रैंकिंग 1001-1200 के बीच है, जो पिछले चार वर्षों से स्थिर बनी हुई है। हालांकि, क्यूएस सस्टेनेबल रैंकिंग में सुधार हुआ है और यह पिछले वर्ष के 1000+ स्थान से बढ़कर 901 पर आ गई है।