Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बुधवार को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत भारतीय संविधान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता और ‘आजादी का महत्व’ विषयक भाषण प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह अभियान देश के वीर सपूतों के योगदान को याद करने का एक सुअवसर है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ इस दिशा में मार्गदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रभा शंकर मिश्र ने कहा कि आजादी लंबा संघर्ष करके हासिल हुई है, लेकिन वैचारिक गुलामी से मुक्ति के लिए व्यक्तिगत प्रयास जरूरी हैं। डॉ. मनोहर लाल ने नई पीढ़ी को अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होने की सलाह दी। डॉ. विजय कुमार सिंह ने तकनीक पर बढ़ती निर्भरता को चिंताजनक बताया, जबकि डॉ. रमेश कुमार सिंह ने स्वच्छता और स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। डॉ. चन्द्रशील पाण्डेय ने युवाओं को कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की नसीहत दी और डॉ. अजय वर्मा ने अभियान में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर बल दिया।

Competition परिणामों में क्विज और भाषण, दोनों में सौम्या गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दोहरा खिताब जीता। क्विज में हर्ष तिवारी दूसरे और अनामिका पांडेय तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि मनीष विश्वकर्मा व उत्कर्ष को सांत्वना पुरस्कार मिला। Speech Competition में मनीष विश्वकर्मा दूसरे और निहारिका सिंह तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि स्वेच्छा व अनामिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में रोहित, भूमि, सादगी, गौरव, पीयूष, उत्तम, पवन कुमार कश्यप, दिनेश दुबे, धनंजय सिंह सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।

