दीपोत्सव पर आर.के. नेत्रालय ने दिया नेत्र ज्योति का अनमोल उपहार, 11 जरुरतमंदों का किया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

वाराणसी। जब अधिकांश लोग दीपावली के अवसर पर एक-दूसरे को उपहार और मिठाइयाँ बांटकर खुशियाँ मना रहे हैं, आर.के. नेत्रालय, महमूरगंज के समर्पित डॉक्टरों और उनकी टीम ने गरीबों की निस्वार्थ सेवा की परंपरा को जारी रखते हुए एक अनोखी पहल की। नेत्रालय की टीम ने आज 11 गरीब जरुरतमंदों के मोतियाबिंद का निशुल्क सफल ऑपरेशन कर उन्हें दृष्टि का उपहार दिया।

दीपोत्सव पर आर.के. नेत्रालय ने दिया नेत्र ज्योति का अनमोल उपहार, 11 जरुरतमंदों का किया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन दीपोत्सव पर आर.के. नेत्रालय ने दिया नेत्र ज्योति का अनमोल उपहार, 11 जरुरतमंदों का किया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

डॉ. आर.के. ओझा के समर्पण और सहयोग से संभव हुए इस सेवा कार्य में डॉ. वंदना और डॉ. इनशा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन मरीजों के लिए यह दीपोत्सव पर नेत्र ज्योति का अनमोल तोहफा है, जो उनके जीवन में एक नई रोशनी लेकर आया है।

दीपोत्सव पर आर.के. नेत्रालय ने दिया नेत्र ज्योति का अनमोल उपहार, 11 जरुरतमंदों का किया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन दीपोत्सव पर आर.के. नेत्रालय ने दिया नेत्र ज्योति का अनमोल उपहार, 11 जरुरतमंदों का किया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

आर.के. नेत्रालय की यह पहल न सिर्फ सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज में भाईचारे और परोपकार की भावना को भी आगे बढ़ाने का संदेश देती है।

One thought on “दीपोत्सव पर आर.के. नेत्रालय ने दिया नेत्र ज्योति का अनमोल उपहार, 11 जरुरतमंदों का किया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

  1. Pingback: Free eye treatment : R.K. Netralaya में 10 जरूरतमंदों का निःशुल्क नेत्र इलाज, "नेत्र ज्योति ही जीवन ज्योति" की पहल जार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *