वाराणसी I आर. के. नेत्रालय (R.K. Netralaya) मे शुक्रवार को एक बार फिर साप्ताहिक नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 7 जरूरतमंद मरीजों की आंखों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें जीवन में फिर से देखने की क्षमता लौटाई गई।

इस मानवीय सेवा कार्य का नेतृत्व डॉ. निवेदिता सिंह ने किया, जिन्होंने सभी मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन पूरी कुशलता से संपन्न किया। ऑपरेशन के बाद मरीजों को मुफ्त दवाएं और चश्मे भी वितरित किए गए।

इस प्रक्रिया में एम.के. पांडेय सहित आर. के. नेत्रालय (R.K. Netralaya) के समस्त स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पूरी सेवाभावना के साथ अपना योगदान दिया।

यह सेवा परियोजना पिछले कई वर्षों से आर. के. नेत्रालय (R.K. Netralaya) के निदेशक डॉ. आर.के. ओझा के मार्गदर्शन में सफलता के साथ संचालित की जा रही है।अस्पताल के स्टाफ से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सेवा कार्य कभी बंद नहीं होगा और आने वाले समय में भी लगातार जारी रहेगा।

आर. के. नेत्रालय (R.K. Netralaya) द्वारा किया जा रहा यह कार्य सिर्फ एक चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि समाज में उम्मीद, सहारा और रोशनी फैलाने का प्रयास है। वर्षों से चल रही यह मुहिम आने वाले समय में भी जारी रहेगी और जरूरतमंदों की आंखों में रोशनी भरती रहेगी।