Rahul Gandhi: पहलगाम हमले के मृतकों को शहीद का दर्जा दे सरकार: राहुल गांधी की PM मोदी से अपील

नई दिल्ली I जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से और शोक का माहौल है। इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उनकी इस मांग का पूर्ण समर्थन किया है।

Rahul Gandhi ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में और उनकी शहीद का दर्जा देने की मांग में मैं साथ खड़ा हूं। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिवारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें यह सम्मान दें।” उन्होंने यह भी मांग की है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

शुभम द्विवेदी के परिवार से की मुलाकात
Rahul Gandhi ने बुधवार को कानपुर में हमले के एक पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि परिवार ने उनसे अपने बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा, “पीड़ित परिवार ने मुझसे कहा कि हमारे बच्चे शहीद हुए हैं, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। मैं उनका यह संदेश प्रधानमंत्री तक पहुंचाऊंगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष इस मामले में गंभीर है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Rahul Gandhi ने बताई पहलगाम हमले की भयावहता
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। हमलावर, जो सेना की वर्दी में थे, ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र मांगे और फिर हिंदू होने की बात कहकर गोली मार दी। इस हमले में दो विदेशी नागरिकों सहित कई पर्यटक मारे गए।

TRF ने ली जिम्मेदारी
इस कायराना हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। यह हमला 3 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीअमरनाथ यात्रा से पहले किया गया, जिसे सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चुनौती माना जा रहा है। फरवरी 2019 के पुलवामा हमले के बाद यह जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें CRPF के 47 जवान शहीद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *