Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आपका खून सिर्फ…

Rahul Gandhi News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऑपरेशन सिंदूर रोके जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है. उन्होंने सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के वाडियो का एक हिस्सा एक्स पर शेयर किया जिसमें मोदी ने कहा है कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया.

RAHUL GANDHI
RAHUL GANDHI

खोखले भाषण देना बंद कीजिए- Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘‘मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी और आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया है.’’

‘सिर्फ कैमरे के आगे गर्म होता है पीएम का खून’

कांग्रेस पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “सेना पूरे बल से लड़ी हो…बस दो कदम पे जीत खड़ी हो, लेकिन जब मौका आ जाए…तभी अचानक रुकना नहीं था.” कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सीजफायर का जिक्र करते हुए कहा, “मोदी जी का खून सिर्फ कैमरा के सामने गर्म होता है. अमेरिका के आगे ठंडा पड़ जाता है.”

ट्रंप के दावों पर पीएम मौन हैं- जयराम रमेश

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया है. उन्होंने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान यह दावा किया. इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री अपने करीबी दोस्त की ओर से बार-बार किए जा रहे इन दावों पर पूरी तरह मौन हैं. विदेश मंत्री जयशंकर भी अपने मित्र, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से दिए गए बयानों पर पूरी तरह खामोश हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *