Raid 2 Ott Release Date : अजय देवगन की ‘रेड 2’ अब नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, रिलीज डेट आई सामने

Raid 2 Ott Release Date : बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ अब ओटीटी दर्शकों के लिए भी तैयार है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 225.5 करोड़ रुपये की कमाई की है और साल 2025 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हो चुकी है। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट (Raid 2 Ott Release Date) और प्लेटफॉर्म का खुलासा हो चुका है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Raid 2 Ott Release Date : नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी ‘रेड 2’

1 मई 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर 26 जून 2025 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। यानी अब दर्शक इसे अपने घर की आरामदायक सीट पर बैठकर भी देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा –“अमय पटनायक एक बार फिर लौटा है – नए केस और उसी जोश के साथ! ‘रेड 2’ देखिए 26 जून से, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”


क्या है ‘रेड 2’ की कहानी और स्टारकास्ट?

‘रेड 2’ साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आते हैं। इस बार उनके साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को और भी बड़े स्तर पर दिखाया गया है, जो दर्शकों को रोमांच से भर देती है।

Ad 1


अजय देवगन का आने वाला धमाकेदार लाइनअप

‘रेड 2’ की सफलता के बाद अजय देवगन के फैन्स के लिए और भी अच्छी खबरें हैं। आने वाले महीनों में उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं:

  • ‘सन ऑफ सरदार 2’ – 25 जुलाई 2025
  • ‘दे दे प्यार दे 2’ – 14 नवंबर 2025
  • इसके अलावा ‘दृश्यम 3’, ‘गोलमाल 5’, ‘शैतान 2’, ‘धमाल 4’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *