नई दिल्ली I भारतीय रेलवे की टिकटिंग और केटरिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कारोबारी साल 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत आय वृद्धि दर्ज की और मुनाफे में भी सुधार देखने को मिला। खासतौर पर रेल नीर ब्रांड से कंपनी ने करोड़ों की कमाई की है।
रेल नीर से बंपर कमाई
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान आईआरसीटीसी को रेल नीर ब्रांड से 96.35 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 84.76 करोड़ रुपये थी। कारोबारी साल 2025 के शुरुआती नौ महीनों में कंपनी ने रेल नीर से कुल 298 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तिमाही में कंपनी को रेल नीर से 11.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
मुनाफे का नया रेश्यो
रेलवे बोर्ड ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत रेल नीर प्लांट्स के लिए मुनाफे का रेश्यो 40:60 तय किया है। वहीं, रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा संचालित प्लांट्स के लिए यह अनुपात 15:85 रखा गया है।
आईआरसीटीसी का समग्र मुनाफा बढ़ा
आईआरसीटीसी ने 11 फरवरी को जारी दिसंबर तिमाही के नतीजों में बताया कि साल-दर-साल आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 13.7% बढ़कर 341 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 300 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में कंपनी की कुल आय भी 1,115.5 करोड़ रुपये से 10% बढ़कर 1,224.7 करोड़ रुपये हो गई है।
