रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में बम की धमकी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।
SSP संतोष सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर विमान की गहन जांच की जा रही है और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए आगे की जांच जारी है। विमान की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हर यात्री की गहन जांच की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले को लेकर सतर्क हैं और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।