जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस पुलिया से टकरा गई। इस भयानक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हुए हैं।
घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण कल्याण अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी, तभी अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके चलते वह पुलिया से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हुई, जबकि 7 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया और घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।