वाराणसी। राजातालाब तहसील पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सई आश्रित शाकमुरी, तहसीलदार संत विजय सिंह और नायब तहसीलदार श्वेता मिश्रा ने क्षेत्र से आए हुए लोगों की फरियाद को सुना।
समाधान दिवस में कुल 187 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिनमें बिजली, पानी, जल निकासी, नाली, खडंजा, चकरोड, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, आवास, पेंशन सहित विभिन्न मुद्दे शामिल थे। सिर्फ दो शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी मामलों के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

समाधान दिवस में राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे और मामलों का समाधान करने के प्रयास किए।