दिल्ली I राज्यसभा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सफाई के दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास से नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। यह घटना सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद एंटी-सैबोटाज टीम द्वारा की गई नियमित जांच के दौरान सामने आई।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह उच्च सदन है और इसे अत्यधिक सम्मान दिया जाता है। यहां बोले गए हर शब्द और किए गए हर कार्य का रिकॉर्ड रखा जाता है। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद, नियमित प्रोटोकॉल के तहत एंटी-सैबोटाज टीम सीटों की जांच करती है। इसी प्रक्रिया के दौरान तथाकथित नोट पाया गया।”