Varanasi : रामनवमी पर्व (Ram Navami festival) के अवसर पर रविवार को वाराणसी नगर निगम (Nagar Nigam) सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी मीट और मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी मीट/मांस विक्रेताओं से अपील की है कि वे पर्व की गंभीरता और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखें।

इस संबंध में नगर विकास विभाग, लखनऊ (Urban Development Department) द्वारा एक शासनादेश भी जारी किया गया है, जिसमें रामनवमी पर्व पर मांस विक्रय पर रोक लगाए जाने की बात स्पष्ट की गई है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकती है।

नगर निगम ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है ताकि शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व संपन्न हो सके।