Lucknow News : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के एक बयान ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति का जिक्र करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसे जातिवादी और सेना के अपमान के तौर पर देखा जा रहा है। बयान के बाद CM Yogi ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है।
CM Yogi का कड़ा पलटवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिख “सेना की वर्दी को जातिवादी नजरिए से नहीं देखा जाता। भारतीय सेना का हर जवान राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता है, न कि किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि होता है।”
सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा कि,“रामगोपाल यादव का यह बयान न सिर्फ भारतीय सेना के शौर्य का अपमान है, बल्कि यह समाजवादी पार्टी की संकीर्ण और वोट बैंक पर केंद्रित सोच को भी उजागर करता है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देशभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है।”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी तीखा बयान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी रामगोपाल यादव के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, विंग कमांडर व्योमिका सिंह का अपमान सिर्फ एक बहादुर अधिकारी का नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियों का अपमान है। समाजवादी पार्टी की यह जातिवादी और महिला विरोधी सोच नई पीढ़ी को बिल्कुल स्वीकार नहीं। यह नया भारत है, जहां पहचान जाति से नहीं बल्कि काबिलियत से होती है।”
सपा पर बढ़ रहा है दबाव
रामगोपाल यादव के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश है और सियासी गलियारों में बहस तेज हो गई है। हालांकि, अब तक इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।