Ramnagar Machharhatta protest : विधायक सौरभ श्रीवास्तव के हस्तक्षेप से देसी शराब ठेके का विरोध खत्म

Varanasi : रामनगर मछरहट्टा वार्ड (Ramnagar Machharhatta protest) के कवि टोला में रोड पर देसी शराब की दुकान खुलने(Kavi Tola liquor shop) के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने कई दिनों तक धरना दिया था। महिलाओं का कहना था कि दुकान के पास प्राथमिक विद्यालय होने के कारण बच्चों (Primary school liquor shop issue), महिलाओं और लड़कियों को परेशानी होगी। इस मुद्दे की जानकारी मिलने पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव(MLA Saurabh Srivastava) ने त्वरित कार्रवाई की।

Ramnagar Machharhatta protest : विधायक सौरभ श्रीवास्तव के हस्तक्षेप से देसी शराब ठेके का विरोध खत्म Ramnagar Machharhatta protest : विधायक सौरभ श्रीवास्तव के हस्तक्षेप से देसी शराब ठेके का विरोध खत्म

सौरभ श्रीवास्तव (MLA Saurabh Srivastava) ने धरने पर बैठी महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस स्थान पर शराब का ठेका नहीं खुलेगा(Liquor shop closure assurance) । उनके आश्वासन के बाद महिलाओं ने विधायक से बातचीत की और अपना धरना समाप्त कर दिया। महिलाओं ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

धरना देने वाली महिलाओं में सुमन देवी, मीरा देवी, हीरामणि देवी, चंद्रकला देवी, सुषमा देवी, शांति देवी, रेखा देवी, आशा देवी, शारदा, प्रिया, एकता और दुर्गा प्रमुख थीं। इन महिलाओं ने अपनी एकजुटता से इस मुद्दे को उठाया और विधायक के हस्तक्षेप (Interference) से समाधान पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *