आगरा I सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने उनके द्वारा राणा सांगा (Rana Sanga) पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बवाल मचा दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई, जिसमें लाठियां भांजी गईं और भगदड़ मच गई। पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।

सुचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने बल प्रयोग कर बवालियों को खदेड़ा। करणी सेना के कार्यकर्ता सांसद के आवास पर नारेबाजी करते हुए प्रवेश करने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में कुर्सियां फेंकी गईं और डंडों से तोड़फोड़ की गई।

सुबह से ही करणी सेना ने सांसद के घर पर घेराव की तैयारी शुरू कर दी थी। एत्मादपुर में करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे, जिन्हें पुलिस ने रोका था। बाद में ये लोग बड़ी संख्या में सांसद के हरीपर्वत स्थित आवास तक पहुंच गए।