Ranya Rao Arrested : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी केस में गिरफ्तार, 17 करोड़ रुपये की जब्ती से हड़कंप

बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao Arrested ) को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर सोना तस्करी के आरोप में 2 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान, रान्या ने दावा किया कि उन्हें ब्लैकमेल कर तस्करी के लिए मजबूर किया गया था।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इस मामले पर रान्या राव के पिता और कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के DGP रामचंद्र राव ने कहा कि जब मुझे मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली तो मैं हैरान रह गया। वह हमारे साथ नहीं रहती, बल्कि अपने पति के साथ अलग रहती है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि कानून अपना काम करेगा।

Ranya Rao Arrested : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी केस में गिरफ्तार, 17 करोड़ रुपये की जब्ती से हड़कंप Ranya Rao Arrested : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी केस में गिरफ्तार, 17 करोड़ रुपये की जब्ती से हड़कंप

जांच में सामने आया कि पुलिस कांस्टेबल बसवराजू ने एयरपोर्ट पर रान्या की सुरक्षा जांच से बचने में मदद की थी। 4 मार्च को उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने लावेल रोड स्थित नंदवानी मेंशन में उसके घर पर छापा मारा, जहां से 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया। इसके अलावा, तीन बड़े बक्सों से कुल 17.29 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बरामद की गई।

रान्या दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए बेंगलुरु पहुंची थीं और कांस्टेबल बसवराजू की मदद से एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन DRI अधिकारियों को पहले से ही इसकी भनक लग गई थी। जांच के दौरान, उनकी जैकेट के अंदर 14.2 किलोग्राम विदेशी सोना मिला, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई।

Ranya Rao Arrested : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी केस में गिरफ्तार, 17 करोड़ रुपये की जब्ती से हड़कंप Ranya Rao Arrested : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी केस में गिरफ्तार, 17 करोड़ रुपये की जब्ती से हड़कंप

गिरफ्तारी के बाद DRI ने अभिनेत्री को नागवारा स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि एयरपोर्ट पर उन्हें बार-बार पुलिस एस्कॉर्ट की सुविधा मिलती थी ताकि वे सुरक्षा जांच से बच सकें। इस हाई-प्रोफाइल तस्करी कांड से कर्नाटक में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *