वाराणसी I IMS BHU के पीडियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डॉक्टरों की टीम ने 13 दिसंबर को एक साल के बच्चे के हृदय के पास से 10.9 सेमी का बड़ा ट्यूमर दूरबीन विधि (वीडियो असिस्टेड थोरैकोस्कोपिक सर्जरी) से सफलतापूर्वक निकाला।
ट्यूमर के कारण फेफड़ा हो गया था प्रभावित
यह ट्यूमर बच्चे के हृदय के पास स्थित था और इसके कारण बायां फेफड़ा ढह गया था। बच्चे को प्रयागराज से सर्जरी के लिए BHU रेफर किया गया था। सर्जरी के बाद बच्चा तीन घंटे तक वेंटिलेटर पर रहा। बाल चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी छोटी उम्र में ट्यूमर होना बेहद दुर्लभ है।
सर्जरी टीम का नेतृत्व और योगदान
सर्जरी का नेतृत्व प्रो. एसपी शर्मा ने किया। टीम में प्रो. सरिता चौधरी, डॉ. कनिका शर्मा, डॉ. अजीत और डॉ. भानुमूर्ति जैसे बाल सर्जन शामिल रहे। एनेस्थेटिक टीम का नेतृत्व प्रो. आरबी सिंह ने किया, जिसमें डॉ. अमृता, डॉ. स्टेफी और डॉ. बबली का अहम योगदान रहा।
सफल सर्जरी के लिए प्रशंसा
BHU के डॉक्टरों की इस उपलब्धि को चिकित्सा जगत में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस सर्जरी ने न केवल बच्चे को नया जीवन दिया, बल्कि बीएचयू के चिकित्सा संस्थान की विशेषज्ञता को भी उजागर किया है।