वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पर्यटन अध्ययन संस्थान द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम पर्यटन अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. संतोष कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया। रैली का उद्देश्य पर्यटन के महत्व और उसके आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलुओं पर जागरूकता फैलाना था।

इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. सुमन ओझा, डॉ. ज्योतिमा, डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण मोहन द्विवेदी, अनिल कुमार और मोनालिसा सहित कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।