Varanasi : रवि किशन का अखिलेश यादव पर तंज, कही ये बड़ी बात

वाराणसी। भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन सोमवार को वाराणसी दौरे पहुंचे है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की जीत को देश की जनता के भरोसे का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को महाराष्ट्र ने ऐतिहासिक स्वागत किया है कि 50 साल बाद यह रिजल्ट देखने को मिला है। इसे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी पर 140 करोड़ का विश्वास है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

उन्होंने कहा, यूपी उपचुनाव में भी जो रिजल्ट देखने को मिला 9 में से 7 सीटे भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई। आने वाले 30-40 सालों तक जब तक विकसित भारत नहीं बन जाता तब तक भारतीय जनता पार्टी परचम लहराता रहेगा।

वहीं अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे, झारखंड में जीते हैं तो कुछ नहीं बोले तब सब ठीक है और जहां हारते हैं विरोधी पक्ष का यही पुराना ईवीएम का रोना है शुरु हो जाता है। यह उनकी की हताशा का प्रतीक है।

रवि किशन ने वाराणसी में सनातन संस्कृति के प्रति युवाओं की रुचि पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा, “आज की युवा पीढ़ी सनातन धर्म और संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है। काशी में हो रही कथाओं में बड़ी संख्या में भागीदारी यह दर्शाती है कि धर्म और परंपराएं पुनः सशक्त हो रही हैं।” उन्होंने काशी को भारतीय संस्कृति का केंद्र बताते हुए कहा कि यहां के आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और उनकी आध्यात्मिकता को प्रोत्साहित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *