नई दिल्ली I दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। दिल्ली के छह स्कूलों को सुबह-सुबह धमकी भरे मेल मिले, जिनमें बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद संबंधित स्कूलों के परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। इससे पहले, 9 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे, जिनके बाद पुलिस ने जांच की और उन धमकियों को अफवाह करार दिया था।
इसी बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें बैंक के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी रूसी भाषा में दी गई और RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम विहार, श्री निवास पुरी और ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित स्कूलों से धमकी भरे फोन कॉल्स आए थे। इसके बाद बम निरोधक दस्ते, पुलिस और श्वान दस्ते ने इन स्कूलों का दौरा किया। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल न भेजने की सलाह दी है।