RBI Reduced Repo Rate: साल 2025 में दूसरी बार 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती, अब होम लोन और EMI होंगे सस्ते

नई दिल्ली I भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद अब रेपो रेट घटकर 6 फीसदी पर आ गया है। यह साल 2025 में दूसरी बार है जब RBI ने Repo Rate में कमी की है। इससे पहले फरवरी में भी 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की गई थी, जिसके बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी पर आ गया था।

Repo Rate उस दर को कहा जाता है जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से अल्पकालिक ऋण लेते हैं। जैसे आम लोग बैंक से लोन लेकर ब्याज चुकाते हैं, वैसे ही बैंक भी जरूरत पड़ने पर रिजर्व बैंक से लोन लेते हैं और उस पर ब्याज देते हैं। यही ब्याज दर रेपो रेट कहलाती है। यह दर भारतीय अर्थव्यवस्था के मौद्रिक नीति तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती है।

Repo Rate में कटौती का सीधा असर आम जनता पर पड़ता है। जब बैंकों को RBI से सस्ता कर्ज मिलेगा तो वे ग्राहकों को भी कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराएंगे। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसी वित्तीय सेवाओं पर ब्याज दरें कम हो जाएंगी और लोन की EMI घटेगी। इसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर होम लोन लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल होम लोन पर ब्याज दरें 8.10 फीसदी से 9.5 फीसदी के बीच चल रही हैं। रेपो रेट में ताजा कटौती के बाद इनमें और कमी आ सकती है, जिससे घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों को फायदा होगा। साथ ही जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है, उनकी EMI में राहत मिल सकती है।

RBI Repo Rate को एक शक्तिशाली आर्थिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करता है। जब देश की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में होती है या मांग में कमी आती है, तो RBI रेपो रेट में कटौती करके बैंकिंग सिस्टम में तरलता बढ़ाता है। इससे बाजार में नकदी प्रवाह बढ़ता है, लोग और व्यवसाय लोन लेने को प्रेरित होते हैं, खर्च और निवेश बढ़ता है और अंततः आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *