Bengaluru: IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले(RCB vs DC) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। चिन्नास्वामी स्टेडियम(Chinnaswamy Stadium) में खेले गए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/7 रन बनाए, जिसे DC ने 17.5 ओवर में 169/4 बनाकर आसानी से हासिल कर लिया।

टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया: 5 ओवर में स्कोर था 31/3, जब भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने शुरुआती झटके दिए। केएल राहुल (50+*) और ट्रिस्टन स्टब्स ने फिर 100+ रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच को पूरी तरह पलट दिया। राहुल ने 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत तक टिके रहे।

मुख्य आकर्षण :-
- केएल राहुल (DC) नाबाद 50+ (37 गेंद)
- ट्रिस्टन स्टब्स (DC) नाबाद पारी (सटीक स्कोर नहीं)
- भुवनेश्वर कुमार (RCB) 2 विकेट
- यश दयाल, सुयश शर्मा 1-1 विकेट
- DC जीत 6 विकेट से (17.5 ओवर में)

DC की ये लगातार चौथी जीत है, जो टीम के आत्मविश्वास को और ऊंचा ले गई है।RCB की गेंदबाज़ी ने शुरुआत में मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन राहुल-स्टब्स के सामने फिनिशिंग टच(Finishing Touch) देने में नाकाम रही।
