Kolkata : IPL 2025 के पहले मुकाबले(RCB vs KKR) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/8 का स्कोर बनाया, जिसे आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177/3 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की 95 रनों की विस्फोटक साझेदारी ने जीत की नींव रखी।

आरसीबी की पारी की शुरुआत विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने तेजतर्रार अंदाज में की। 95 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। फिल सॉल्ट (56 रन, 25 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। विराट कोहली ने 30 गेंदों में अपना 56वां IPL अर्धशतक पूरा किया और 59 रन बनाकर नाबाद रहे। देवदत्त पडिक्कल (10 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (34 रन, 16 गेंद) ने भी योगदान दिया। लियाम लिविंगस्टोन (15) ने कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।*

पहले ओवर में ही जोश हेजलवुड ने क्विंटन डिकॉक (4) को आउट कर दिया। सुनील नरेन (44 रन, 26 गेंद) और अजिंक्य रहाणे (56 रन, 31 गेंद) ने 103 रनों की साझेदारी निभाई। रहाणे ने 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया और 4 छक्के लगाए। लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा – रिंकू सिंह (12), वेंकटेश अय्यर (6), आंद्रे रसेल (4) जल्दी पवेलियन लौटे। केकेआर 20 ओवर में 174/8 तक ही पहुंच सका।
