लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए 5000 महिला परिचालकों की संविदा पर भर्ती का ऐलान किया है। चयनित महिलाओं को उनके गृह जिले के डिपो में नियुक्ति दी जाएगी। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम इंटरमीडिएट के साथ कंप्यूटर कोर्स (सीसीसी) प्रमाणपत्र और विशेष प्रमाणपत्र जैसे एनसीसी, एनएसएस, या स्काउट गाइड राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार होना अनिवार्य है।
6 फरवरी से शुरू होगा रोजगार मेला
भर्ती प्रक्रिया के तहत रोजगार मेले का आयोजन 6 फरवरी से विभिन्न शहरों में किया जाएगा। यह मेला नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, मेरठ, झांसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़, चित्रकूट धाम-बांदा और गाजियाबाद जैसे शहरों में आयोजित होगा।
संविदा पर मिलेगी समान वेतन व्यवस्था
महिला परिचालकों को संविदा पर कार्यरत चालकों के समान वेतन प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें नियुक्ति गृह जनपद के डिपो में ही दी जाएगी, जिससे उन्हें किसी अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।