Red Fort Security : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की तैयारियों को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करेंगे, लेकिन इस आयोजन से पहले लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था (Red Fort Security) में एक गंभीर चूक सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे को भी सकते में डाल दिया है।
Red Fort Security : डमी बम की जानकारी नहीं मिली
दरअसल, हाल ही में लाल किले में सुरक्षा ड्रिल (Red Fort Security) के दौरान स्पेशल सेल ने एक नकली बम (डमी बम) रखकर अभ्यास किया। इस दौरान पुलिसकर्मी इसकी मौजूदगी को पहचान नहीं पाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने एक कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत कुल सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

आम लोगों की वेशभूषा में पहुंची स्पेशल टीम
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह सुरक्षा अभ्यास शनिवार को किया गया था। स्पेशल सेल के अधिकारी आम नागरिकों की तरह कपड़े पहनकर लाल किले में दाखिल हुए और नकली बम को परिसर में रखा। लेकिन तैनात पुलिसकर्मी उसे पकड़ने या पहचानने में असफल रहे। यह चूक स्वतंत्रता दिवस जैसे हाई अलर्ट वाले मौके से ठीक पहले हुई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर रहता है हाई अलर्ट
15 अगस्त को लाल किले पर देश और विदेश के कई गणमान्य लोग मौजूद रहते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही गंभीर नतीजों को जन्म दे सकती है। इस मामले से एक ओर जहां लापरवाही उजागर हुई है, वहीं दूसरी ओर इसे एक सख्त चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि बाकी कर्मी अपनी ड्यूटी में पूरी सतर्कता बरतें।
5 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में
इसी बीच पुलिस ने लाल किले के पास से संदिग्ध रूप से घूम रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और सभी दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। जांच में इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज मिले हैं, हालांकि कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
