UP: महमूद मदनी के जिहाद वाले बयान पर डिप्टी CM बृजेश पाठक का पलटवार, कहा- ऊपर वाला कभी...
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के हालिया ‘जिहाद’ संबंधी बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को बाराबंकी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में एसआईआर को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिहाद करने वालों को ऊपर वाला माफ नहीं करेगा।”
जिन्ना के संदर्भ में जवाब
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिहाद का रास्ता सही नहीं है। उन्होंने कहा, जिहाद करते थे जिन्ना, जो भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के मुख्य सूत्रधार थे। उनकी किताब पढ़िए, जिन्ना का अंतिम समय कैसे बीता। जिस एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसका पेट्रोल तक खत्म हो गया। ऐसे लोगों को ऊपर से कोई माफी नहीं मिलती।”
भारत की प्रगति का उल्लेख
बृजेश पाठक ने देश की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है।
-
भारत ब्रह्मोस मिसाइल बना रहा है।
-
डिजिटल लेनदेन में भारत दुनिया में नंबर एक है।
उन्होंने कहा कि जो देश खुद को विकसित बताते थे, वे आज भी नकद भुगतान कर रहे हैं, जबकि भारत पूरी तरह तकनीकी रूप से आगे निकल गया है।
अखिलेश यादव पर निशाना
अखिलेश यादव के अयोध्या न जाने पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, वह जाएंगे भी नहीं। ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति में लगे रहते हैं। उन्होंने आगे पूछा कि जब घर में गृह प्रवेश होता है या शादी होती है तो वही लोग गणेश-लक्ष्मी की वंदना क्यों करते हैं?
उन्होंने हालिया शादी का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी ने देखा कि फेरे लिए गए, तो वहां जाकर पढ़ क्यों नहीं लेते?
प्रेस वार्ता का उद्देश्य
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित इस प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने एसआईआर से लेकर विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मीडिया से खुलकर बात की।
