वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउंड, आवासीय और अनावासीय भवनों सहित अन्य शाखाओं का विस्तार से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने पुलिसकर्मियों की तैयारियों, आवासीय सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुशासन, कार्य कुशलता और उनकी भौतिक परिस्थितियों में सुधार सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के समय पुलिस उपायुक्त लाइन हृदेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी, प्रशिक्षणाधीन आईपीएस नताशा गोयल और प्रतिसार निरीक्षक प्रथम व द्वितीय मौजूद रहे।