वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के नक्खी घाट में एक दुखद हादसा सामने आया, जब एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर दयाशंकर गुप्ता (80) की घर में आग लगने से मौत हो गई। यह हादसा उनके कमरे में जल रहे हीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ, जिससे कंबल में आग लग गई और यह आग धीरे-धीरे पूरे कमरे और घर में फैल गई। कमरे में सो रहे बुजुर्ग भी इस आग की चपेट में आ गए।
आग की लपटें देख पास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और पंचनामा तैयार किया गया।
घटना का विवरण
सारनाथ थाना क्षेत्र के नक्खी घाट निवासी दयाशंकर गुप्ता, जो एयरफोर्स में मेडिकल वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, 2002 में रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद वह घर के बाहर एक मेडिकल स्टोर चलाते थे और वर्तमान में अकेले अपने घर में रहते थे। उनके बच्चे बेंगलुरु में रहते हैं।
दोपहर में मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद दयाशंकर गुप्ता कमरे में गए और हीटर चला कर सो गए। इसी दौरान हीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे वायरिंग जलने लगी और आग ने कमरे में पड़े कपड़े और कंबल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें बढ़ने के बाद पूरे घर को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस को शाम चार से सवा चार बजे के बीच सूचना मिली कि एक घर में आग लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और चेतगंज फायर स्टेशन से आई एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। दयाशंकर गुप्ता का शव उनके बिस्तर से बरामद किया गया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव को मोर्चरी भेज दिया। आग लगने के कारण की जांच जारी है, और इस बारे में सीएफओ रिपोर्ट देंगे।