नई दिल्ली I भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant को लखनऊ सुपर जाएंट्स का कप्तान बनाया गया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पंत भविष्य में IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं। इससे पहले लखनऊ ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था, जो पिछले संस्करण तक टीम की कप्तानी कर रहे थे।
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंत को IPL 2025 की मेगा नीलामी में ₹27 करोड़ में खरीदा था, जिससे वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत ने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा, जिन्हें ₹26.75 करोड़ में खरीदा गया था। 2016 के बाद यह पहली बार होगा जब पंत दिल्ली के अलावा किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे।

नीलामी में मची थी पंत के लिए होड़
Rishabh Pant को खरीदने के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। ₹2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे पंत की बोली ₹10 करोड़ से पार पहुंच गई। हैदराबाद की टीम भी बीच में शामिल हुई, लेकिन अंततः लखनऊ ने ₹27 करोड़ की बोली लगाकर पंत को अपनी टीम में शामिल किया।
दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं पंत
Rishabh Pant ने 2016 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया और 110 मैचों में 35.31 के औसत से 3284 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। पंत को 2021 में दिल्ली का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने उसी साल टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।
लखनऊ का पिछला प्रदर्शन और रिटेन खिलाड़ी
IPL 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम ने 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 अंक जुटाए और सातवें स्थान पर रही। आगामी सीजन के लिए टीम ने निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन किया है।
