नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट के चौथे दिन बैटिंग करने के लिए तैयार हैं। दूसरे दिन के खेल के दौरान घुटने में चोट लगने की वजह से पंत मैदान से बाहर चले गए थे। यह चोट उनके उसी घुटने में लगी थी, जिसकी हाल ही में सर्जरी हुई थी। हालांकि अब पंत ने प्रैक्टिस की है और बैटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 231 रन बना लिए थे। विराट कोहली और सरफराज खान क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। पंत को पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरना था, लेकिन कोहली के आउट होते ही स्टम्प्स की घोषणा हो गई। अब पंत चौथे दिन मैदान पर बैटिंग करते नजर आएंगे।
टीम इंडिया का दमदार कमबैक
पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे दिन के अंत तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे। विराट कोहली ने 102 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 78 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के जड़े। रोहित शर्मा ने भी 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।