RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं

वाराणसी। RK NETRALAYA के निदेशक और वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन बुधवार को अस्पताल परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर RK NETRALAYA की पूरी टीम एकजुट होकर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित रही। सादगी से भरा यह आयोजन भावनात्मक जुड़ाव और संस्थान के भीतर पारिवारिक वातावरण को दर्शाता रहा।

RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर RK NETRALAYA के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. अतुल साहू (रेटिना स्पेशलिस्ट), डॉ. निवेदिता सिंह (कॉर्निया स्पेशलिस्ट), डॉ. वंदना यादव (ग्लूकोमा स्पेशलिस्ट) और डॉ. श्वेता मिश्रा (रेटिना स्पेशलिस्ट) प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। डॉक्टरों के साथ-साथ अस्पताल की सेंटर हेड माधवी बैस और प्रबंधन से जुड़े जयदीप भी इस आयोजन में मौजूद रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं

समारोह की शुरुआत साधारण लेकिन आत्मीय शब्दों से हुई, जहाँ स्टाफ के सदस्यों ने डॉ. ओझा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद एक विशेष रूप से तैयार केक काटा गया, जिसमें सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों ने भागीदारी की। पूरे माहौल में सम्मान, आदर और आत्मीयता का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।

RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं

डॉ. आर.के. ओझा, जिन्होंने RK NETRALAYA की नींव रखी थी और पिछले चार दशकों से आंखों की सेवा में समर्पित हैं, इस अवसर पर भावुक होते हुए बोले, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे ऐसे समर्पित साथियों और स्नेही टीम का सहयोग मिला है। आज का दिन मेरे लिए सिर्फ जन्मदिन नहीं, बल्कि उस विश्वास और रिश्ते का प्रतीक है जो इस संस्था को एक परिवार बनाता है।”

RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं RK NETRALAYA में मनाया गया निदेशक डॉ. आर.के. ओझा का जन्मदिन, स्टाफ और डॉक्टरों ने मिलकर दी शुभकामनाएं

RK NETRALAYA के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने भी इस अवसर को व्यक्तिगत रूप से खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकसाथ मिलकर भविष्य की और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और डॉ. ओझा की लंबी उम्र एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *