वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय जी की जन्म जयंती के अवसर पर आर के नेत्रालय वाराणसी में उन्हें याद किया गया। साथ ही उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर मिथिलेश पाण्डेय ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी की सादगी, दृढ़ता, सामाजिक सूचिता और दूरदर्शी सोच को रेखांकित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश में राजनीतिक अस्थिरता के दौर में समन्वय और समावेशी राजनीति की नई परिभाषा तैयार की। वे भारतीय राजनीति के अजातशत्रु माने जाते थे।
भारत में ढांचागत सुविधाओं के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।