वाराणसी I चंदौली जिले के शाहबगंज से आए 15 मरीजों का शुक्रवार को आर के नेत्रालय, यूनिट ऑफ डॉक्टर अग्रवाल आई हॉस्पिटल और मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष और छात्र नेता रह चुके संजय सिंह के संयुक्त प्रयास से मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। यह सेवा कार्य आर के नेत्रालय के निदेशक डॉ. आर. के. ओझा और मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह सहयोग से संपन्न हुआ। ऑपरेशन आई सर्जन डॉ. वंदना यादव द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
ऑपरेशन के बाद मरीजों को मुफ्त चश्मे और दवाइयां प्रदान की गईं। इसके साथ ही डॉक्टर वंदना यादव द्वारा उन्हें आंखों की देखभाल और ऑपरेशन के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मरीजों को मुफ्त चश्मे और दवाइयां भी डॉक्टर वंदना द्वारा वितरित की गईं।
इस अवसर पर आर के नेत्रालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से एम. के. पांडेय शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
डॉ. वंदना यादव ने कहा, मोतियाबिंद जैसी बीमारियां समय पर इलाज न मिलने पर गंभीर रूप ले सकती हैं। हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को समय पर उचित इलाज मिले।
आर के नेत्रालय और मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम को सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बताया और भविष्य में भी ऐसे निशुल्क शिविर आयोजित करने का वादा किया। यह पहल क्षेत्र के गरीब और वंचित वर्गों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान मरीजों ने अस्पताल की इस सेवा के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रयास से उन्हें नई रोशनी मिली है।