Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत कनेरी स्थित गंगा नहर के पास एक युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था, जिससे उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे बिजली के खंभे से टकरा गया। इस हादसे में बैरवन बिचवा पूरा पटेल बस्ती निवासी 20 वर्षीय सत्यम पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत सत्यम के परिवार को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
कार और बाइक की भिड़ंत
इसी दौरान, मोहनसराय चौराहे पर एक फोर-व्हीलर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में लोहता निवासी दो युवक घायल हो गए, जबकि कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं।
पिकनिक पर जा रहे थे युवक
घायल युवकों के साथ उनके तीन अन्य दोस्त भी अलग-अलग बाइकों पर सवार थे। वे सभी पिकनिक मनाने के लिए चुनार जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।