Road Accident In Ballia : बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। यहां 25 श्रद्धालु बाबा धाम जलाभिषेक के लिए पिकअप वैन से रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान बिहार के बेगूसराय में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी पिकअप वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
Road Accident : 4 की मौके पर मौत
इस भीषण हादसे (Road Accident) में लाची देवी (45), पत्नी मुघुन राजभर, और हरेंद्र राजभर (60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुघुन राजभर (48) और घुरूहू राम (45) की मौत एंबुलेंस से वापस लाते समय रास्ते में हो गई। मुघुन राजभर की पत्नी लाची देवी की जान घटनास्थल पर ही चली गई थी।
Road Accident : मेरठ-बदायूं रोड पर कॉलेज की दीवार से टकराई बोलेरो, दूल्हे समेत 8 की मौत
घटना में घायल ग्राम प्रधान बृज नारायण राजभर समेत 21 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बलिया जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
