Road Accident : बाराबंकी में चलती बस पर गिरा विशाल पेड़, 5 की मौत, कई घायल

Road Accident : बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ जब मुसाफिरों से भरी एक रोडवेज अनुबंधित बस पर अचानक गूलर का भारी-भरकम पेड़ गिर गया। इस हादसे में चार महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Road Accident : चलती बस पर गिरा पेड़

घटना सुबह करीब 10:30 बजे जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख गांव के पास राजा बाजार के पास हुई, जब बाराबंकी से हैदरगढ़ की ओर जा रही बस पर अचानक भारी बारिश के दौरान पेड़ टूटकर गिर पड़ा। पेड़ सीधे बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे ड्राइवर सहित आगे बैठे कई यात्री बुरी तरह दब गए।

हादसे (Road Accident) के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। कुछ लोग खिड़की तोड़कर कूदकर बाहर निकले, जबकि कई अंदर फंस गए।

राहत और बचाव कार्य में लगा वन विभाग और ग्रामीण

बारिश के कारण राहत कार्य में बाधा आई। लेकिन स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने पेड़ को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला। बस के अंदर फंसे लोगों की चीखपुकार से माहौल बेहद भयावह हो गया था।

मृतकों में महिलाएं और चालक शामिल

मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) अवधेश कुमार यादव ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं और एक बस चालक की मौत हुई है। मृतकों में एक महिला की पहचान शिक्षा मेहरोत्रा (53 वर्ष), निवासी मोहल्ला गुलरिया गार्दा के रूप में हुई है। अन्य तीन महिलाओं की उम्र लगभग 40-45 वर्ष के बीच है।

Ad 1

ट्रेनिंग जा रहीं शिक्षिका घायल

कोटवा निवासी शिक्षिका शैल कुमारी ने बताया कि वह असंद्रा ट्रेनिंग सेंटर जा रही थीं। उसी दौरान चालक ने जोर से चिल्लाया और पेड़ आकर बस पर गिर गया। पेड़ हटाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा, तब जाकर यात्री बाहर निकल सके।

देवाशरीफ से लौट रहीं महिला की मां घायल

एक अन्य यात्री नादिया ने बताया कि वह देवाशरीफ से लौट रही थीं, तभी हादसा हो गया। इस घटना में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *