Road Accident In Meerut : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें दूल्हे सहित आठ लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मेरठ-बदायूं रोड पर एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई।
हादसा संभल के जुनावई कस्बे के पास हुआ। हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम के बेटे सूरज की बारात बदायूं जिले के सिरसौल गांव जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं, लेकिन एक बोलेरो कार पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हा और अन्य 9 लोग सवार थे।
तेज रफ्तार बोलेरो अचानक संतुलन खो बैठी और कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक सूरज (20), आशा (26), एश्वर्या (3), सचिन (22), गणेश (2), रवि (28), कोमल (15) और मधु (20) की मौत हो चुकी थी।
हादसे के बाद दो घायलों- हिमांशी और देवा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंचे एएसपी अनुकृति शर्मा और सीओ दीपक तिवारी ने स्थिति का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शी राजू यादव के अनुसार, घायलों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी क्योंकि बोलेरो बुरी तरह चकनाचूर हो चुकी थी।

एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है और मामले की जांच की जा रही है।