Road Accident : जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

Road Accident In Jaunpur : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर के समीप बुधवार रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 45 वर्षीय बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Road Accident : जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत Road Accident : जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी मनोज चौहान (45) एल्यूमिनियम के दरवाजे और खिड़कियां बनाने का काम करते थे। रोज की तरह बुधवार को भी काम निपटाने के बाद वह अपने घर के लिए निकले। शाहगंज मार्ग से गुजरते हुए जब वह खानपुर अकबरपुर के पास पहुंचे, और ट्रक को ओवरटेक करने लगा तभी जौनपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रक को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस घटना को लेकर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *