वाराणसी। लोहता रिंग रोड फेज-2 पर स्थित अनंतपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सब्जी लदी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार को भी चोटें आईं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप की रफ्तार तेज थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।